सोमवार, अप्रैल 16, 2012

एक हिन्दी कविता

000 अटूट आशाएं 000
थिर नहीं थार
बहता है लहलहाता
चहुंदिश स्वच्छन्द
जिस पर तैरते हैं
अखूट सपने
अटूट आशाएं !

पानीदार सपने
लांघते हैं
समय के भंवर
देह टळकाती है आंसू
जिन्हें पौंछती हैं
कातर पीढ़ियां
जीवट के अंगोछे
थाम कर ।

भयावह अथाह
रेत के समन्दर में
लगाती हैं डुबकियां
गोताखोर खेजड़ियां
ढूंढ़ ही लाती हैं
डूब डूब गए
हरियल सपने !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें