सोमवार, जुलाई 16, 2012

बाल कविताएं

आज बाल कविताएं
====0000====

*बस्ते*
मास्टर जी नमस्ते
कम्प्यूटर हो गए सस्ते
अब तो हटवा दो सरजी
किताब - कॉपी बस्ते !

*होमवर्क*
स्कूल नहीं
वह नर्क है
जिस में मिलता
होमवर्क है !

*आना-जाना*
बाद में आना
जल्दी जाना
सरजी से जाना है
सरजी की मरजी को
हमने भी अपनाना है ।

*शोर*
हम बच्चों से
क्यों बोले बाबा
चुप रहो
मत शोर करो
घर को स्कूल समझ
मत बोर करो
शोर कहीं ओर करो !

*घंटी*
आ गई अंटी
बजा गई घंटी
स्कूल में आए
बबली-बंटी
मर गया नेता
बज गई घंटी !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें