मंगलवार, सितंबर 25, 2012

आम और खास


आम आदमी
अपने लिए नहीं
करता है काम
खास के लिए
चाहे तो
दिन भर
कर ले

हाड़ तोड़ काम
खा ले धक्के
मगर
खा नहीं सकता
पाव भर आम !
*
खास आदमी
नहीं करता
कोई भी काम
सोंप कर
आम आदमी को
काम दर काम
बस कमाता है
दाम से दाम !
*
आम के लिए
आम नहीं है
और खास
आम के लिए नहीं !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें